Search This Blog

Tuesday 11 July 2017

कालिख मोहब्बत की

सुनो!
मेरे पास तुम्हारे लिए कोई उपहार तो नहीं है
लेकिन है मेरे पास शब्दों की वो बेल है 
 जिसको पिरोती हूँ मैं,
रोज़ दर रोज़
मालुम है ये मुझे
कि तुमको नहीं होगा यकीं
मेरी पिरोयी गई उस बेल पर
क्यूँ कि तुममे कहीं ना कहीं
नीम की कड़वाहट जन्म ले चुकी है!
कड़वाहट की उम्र ज्यादा 
लम्बी नहीं है
क्यूँ कि तुुुम्हारे  दिल के किसी कोने में
मेेरी मोहब्बत की कालिख अब भी मौजूद है
जिसमें मिलकर कड़वाहटों की ख़िश्त भी टूटेगी!
विभा परमार

No comments:

Post a Comment