Search This Blog

Thursday 28 September 2017

किस्सा झील का

"इश्क ने ग़ालिब निकम्मा बना दिया वरना आदमी हम भी काम के थे"सच में ग़ालिब का ये शेर सिर्फ़ शेर नहीं ये तो गहराई है इश्क की जिसमें जितना डूबो उतना कम, अरे अब मैं दूसरों की क्या बात करूँ मैं भी...मैं भी इश्क की कच्ची धूप से ना बच पाया, सच में ये कच्ची धूप,चिलचिलाती बिल्कुल नहीं, ये तो बहुत नाजुक लगती है, उफ्फ कैसी बातें कर रहा हूँ मैं कोई लेखक या कवि तो हूँ नहीं जो शब्दों की नदी में डूब जाऊँ या..या कल्पनाओं की हवाओं के साथ उड़ जाऊँ.... मैं तो मैं हूँ, इक प्रोफेशनल इंजीनियर जो कभी इस मशीन के नट बोल्ट को टाईट करता है या कभी उस मशीन के नट बोल्ट कोढीला करता है, actually मैं खुद भी इक मशीन ही तो हूं तभी तो मुझे ये प्यार व्यार, इश्क, मोहब्बत समझ नहीं आता ये सब कुछ फर्जी लगता है,मैं तो बचपन से ही साइंटिफिक चीज़े देखता आया हूं, मेरी माँ जो वेबकूफ डेली सोप्स को देखकर रो देती थी by god उनके साथ टीवी देखना मतलब खुद का शोषण करवाना था, खैर मुझे क्या मैं तो उनको ही देखकर हंसने लगता था तो embarras होकर बोलती जब मैं टीवी देखूं तो तू निकल जाया कर घर से ! बताओ अब डेली सोप्स के चलते अपने बेटे को घर से निकाल देती है ,कमाल है मुझे इनकी इस वेबकूफी पर हंसी आती थी।इक बार मेरा माइनर एक्सीडेंट हो गया टकरा गया बाईक से ज्यादा डरने की बात नहीं बस पैर से खून बहने लगा फिर क्या मां तो मां होती है उसने तो घर को सिर पर उठा लिया बन गई अपने डेली सोप्स सीरियल की माँ और हल्दी दूध वगैरह वगैरह देती कहती फिरती मुझे पता है तुझे दर्द है पर तू बताएगा नहीं भई मैं क्यूं नहीं बताऊंगा मैं ज़रूर बताऊंगा मगर उसके लिए दर्द भी तो होना चाहिए खैर ये तो रही माँ की बात, इश्क की बात तोपीछे ही रह गई हां तो इश्क यार!इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई करो और प्रैक्टिकल मशीनों के साथ तो इश्क तो हुआ मगर मशीनों से ही बाकी मैं जिन लोगों के साथ था वो लोग हिंदी फिल्मों के मजनुओं की तरह रोते रहते और फिर रिज़ल्टस में भी रोते लास्ट ईयर तक आते आते एवरेज़ हो जाते पढ़ाई को लेकर, लेकिन मनमुताबिक जाब ना मिलने पर ग़लती कॉलेज वालों पर थोपते, मुझे फिर हंसी आती सोचकर कि साले जो तुमने तीन साल पढ़ाई की परीक्षा कम मजनुपने की परीक्षा ज्यादा दी तो फिर इससे ज्यादा तुम एक्सपेक्ट करो ही मत पर इनको कौन समझाए।खैर इनको जाने दो मैं बात कर रहा हूँ इश्क की। माफी चाहूँगा कि बार बार भटक रहा हूँ और आप सबको भटका रहा हूँ पर कुछ ऐसा हाल है मेरा अबमैं 27 साल का आदमी बन चुका हूं जो मशीनों के साथ खुश है बहुत खुश किसी से कोई खासा लगाव भी नहीं है परजहां मेरा जाब है वो शहरी इलाके से दूर हरियाली से घिरा छोटा सा एरिया है, मैं जहां जाब करता हूँ सोचता हूं वहां के लोग प्रकृति प्रेमी ज्यादा है तभी हरियाली, गार्डन सबकुछ बनवा रखा हैआफिस और घर दोनों ही पास है लेकिन इन दोनों के बीच झील है, मुझे हरियाली, गार्डन से अच्छी झील लगती है जो हमेशा शांत रहती है, मैं सिर्फ़ इसको देखने के लिए ही वाक करके आफिस जाता हूँ और फिर देखकर घर जाता हूँ।झील को देखकर मैं ऐसे मुस्कुराता हूं कि मानों वो मेरी प्रेमिका हो ऐसे विचार गोते लगाने लगे वो भी मुझ जैसा मशीन फिर कोई तो बात होगी उस झील में, उसकी शांति में।मैं रोज़ की तरह ऑफिस से वापस आ रहा था कि मेरे कदम झील के पास आकर ऐसे रुक गए मानों झील ने कहां हो कि सुनो आज तुम यहीं रुकोगे समझे! और मैंने तुरंत सरेंडर कर दिया हो वो हुआ यूँ किआज एक लड़की जो मेरी झील में पत्थर पर पत्थर फेंके जा रही थी, मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसको आखिर रोकूं कैसे ये मशीन हो तो इसका बोल्ट ठीक कर दूं पर ये तो जीती जागती मशीन मेरा मतलब है लड़की है, देखकर लग रहा था कि आज झील कोपत्थरों से ढक देगी, बेखबर सबसे बस पत्थर पर पत्थर फेंके जा रही थी। पहले तो मैंने सोचा कि रहने दो क्या करना फिर लगा कि मेरी झील जिसे निहारने के लिए मैं रोज़ सुबह शाम यहां खड़ा रह जाता हूँ आज तो मेरी शांत झील पर ये लड़की झुर्रियाँ बरसा रही है। वैसे तो मैं बहुत फ्रैंक हूँ बट लड़की से ये बोलना थोड़ा ज्यादा हो जाएगा पता नहीं कहां का फ्रस्ट्रेशन निकाल रही थी। सोचा ये सब छोड़ो और अपनी झील को बचाओ बस फिर क्या कूद गया युद्ध में वीर योद्धा की तरह एक बार बोलासुनिए,सुनिएसुनिएनहींसुना मैंने भी एक पत्थर उठायाऔर तेजी से झील में फेंक दिया उसने जो देखा तो ऐसे देखा कि मैं उसे देखता ही रह गया,उससे डर नहीं लगा बल्कि ये लगा फेस से इतनी मासूम दिखने वाली लड़की इसशांत झील पर कहर क्यूँ बरपा रही है, दो मिनट घूरा उसने और मेरे बोलने से पहले ही वो चुपचाप वहां से निकल गई, फिर क्या मैंने उसको जाते देखा फिर झील को और कान पकड़ के माफी मांगी कि उसको रोकने के लिए तुमपे पत्थर फेंका और देखो मैंने उसके कहर से तुमको बचा भी लिया, फिर मैं भी चल दिया।मगर अब सिर्फ़ मैं झील, और मशीनों के बारे में ही नहींबल्कि उस लड़की के चेहरे के बारे में भी सोचता कि इतने साल गुज़र गए मैं ये सोच रहाविस्तृत संभल कर ये जो सोच रहा है इसमें सन्नाटा कम और शोर ज्यादा है, मैंने विराम दिया और सो गया।रोज़ की तरह ऑफिस से वापस लौटा देखा कि वो लड़की फिर पत्थर फेंक रही, मैंने फिर एक पत्थर उठाया और फेंक दिया और उसने ऐसे घूरा कि ये मेरे सिर के बाल नोंच देगी मगर ऐसा हुआ नहीं और चली गई और मैंने फिर झील सेमाफी माँगी और चल दिया मगर वो लड़की मशीन से ज्यादा मेरे दिमाग में घूम रही थी!उफ्फ ये चीज़े भी ना बड़ी अजीब होती है, उसको देखकर ऐसा लगता है कि ये ज़रूर अपने बायफ्रेंड से परेशान होगी और यहां मेरी झील को परेशान करने आ गई, अगर कल आई और ऐसा मैंने देखा तो बता दूंगा अच्छे से मुझे बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई मेरी शांत झील को इस तरह परेशान करे, अपनी परेशानी को अपने तरीके से साल्व करे नाकि यूँ करे,ये सोचते सोचते मैं कब सो गया मुझे नहीं पता लेकिन कल के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड था।सुबह जल्दी जल्दी उठा मानो मुझे उस लड़की से मिलने की बेताबी हो, खैर ऑफिस गया और फिर शाम होते होते अपनी झील के पास, आज भी वो लड़की पत्थर फेंक रही थी, मैंने सोचा कि ये घूरेगी और चली जाएगी इससे अच्छा हैमैं बोल दूं मैंने पत्थर उठाया और झील में फेंका उसके घूरने से पहले ही बोल दिया कि देखिए मैडम आप जो रोज़ रोज़ झील में पत्थर फेंकती है वो मुझसे देखा नहीं जाता क्यूँ कि मैं अपनी शांत झील को बहुत प्रेमकरता हूँ और आपका उस पर पत्थर फेंकना मुझे गुस्सा दिलाता है ये झील है ,बेजुब़ा है इसका मतलब ये तो नहीं कि इस पर पत्थर फेंका जाए पता नहीं मैंने क्या से क्या नहीं बोल दिया चंद मिनटों में ,मुझे बाद में अहसास हुआ कि मैं मशीन होने के साथ साथ एक अच्छा प्रकृति प्रेमी भी हूँ जो अपनी प्रेमिका के लिए लड़ रहा था, वो लड़की चुप थी और देखे जा रही थी मेरे बोलते बोलते में कब वो घूरने से देखने पर आ गई मुझे नहीं पता, मगर उसका कुछ भी ना बोलना मुझे अखर गया और रोज़ की तरह वो आज सुनकर चुपचाप चली गई।अरे यार ये क्या कर दिया मैंने इतना सुनाया पर वो कुछ नहीं बोली शक्ल से मासूम है बोलने में भी मासूम ही होगी चलो कोई नहीं, कल आयेगी भी या नहीं? पर मैंनेअपनी झील को तो सेफ कर लिया था लेकिन अब मैं अनसेफ फील कर रहा हूँ क्या करूँ...क्या करूँ....विस्तृत तुझे ये सब शोभा नहीं देता तू विस्तृत है विस्तृत, प्रोफेशनल इंजीनियर समझा अब तू अपने मजनू दोस्तों की तरह कुछ भी मत सोच। मैं बस चुप था बस चुप और इन्तज़ार शाम का जिसमें मेरी शांत झील और वो लड़की! जो भी हो मैं सोच रहा हूँ मतलब कुछ तो हलचल चल रही है और ये हलचल हंगामा बनकर नाचे मुझे यहीं स्टापकरना पड़ेगा।मैं सोच कर सो गया ऑफिस गया शाम ढँल चुकी थी मैं चलते चलते अपनी शांत झील को सारी बोल रहा था कि आज मैं तुमसे मिल नहीं पाऊंगा मुझे माफ करना, और मेरी नज़र झील के पास खड़ी ल़ड़की पर गई और नज़रो के साथ मेरे कदम भी कुछ देर ठहरे और झील के पासमुड़ गये,वो लड़की मेरी झील की तरह शांत थी आज तो पत्थर भी नहीं फेंक रही थी,मैं खुश भी था कि मेरी बातका असर हुआ परिणाम सामने मगर बेचैन इसलिए कि ये कुछ बोल नहीं रही थी, मैंने सोचा मेरी बातों का इस पर गहरा असर हुआ है चलो मैं ही बोलता हूँ ,हाय मैं विस्तृत और मैं पास के ऑफिस में काम करता हूँ कल के लिए सारी कि मैंने ज्यादा बोल दिया था मगर आपने तो कुछ भी नहीं बोला तो मुझे लगा कि आपको शायद बुरा लगा होगा इसलिए आई एम सारी रिअली सारी!पर वो कुछ नहीं बोल रही थी,चेहरे से ऐसा तो नहीं लग रहा था कि वो बोलने से परहेज कर रही होगी मगर जाने क्यूँ नहीं बोलरही, हो सकता है सोच रही हो कि ये सब बात करने के बहाने हो, लड़का हूँ लड़कियाँ सबसे पहले अपने दिमाग के घोड़े यहीं दौड़ायेंगीं फिर उन्हें बताओ तो बमुश्किल ही माने, खैर ये क्यूँ नहीं बोल रही,मुझे थोड़ा अजीब लगा और देखा कि एक लड़का बोलता हुआ आता है दीदी, झील दीदी आप रोज़ यहाँ आकर खड़ी हो जाती हो चलिए घर चलिए, मैंने सुना झील ये झील इस लड़की का नामभी झील है पता नहीं मेरा दिल जो मशीन था उसके नट बोल्ट खुल चुके थे बस मैं मुस्कुराने में बिज़ी था कि वो लड़की सारी! झील अपने घर को निकल रही थी मैंने जल्दी से देखा और पत्थर उठाया और झील में फेंका झील मुड़ी और पास आई अपने भाई को इशारा किया ,उसने मुझे देखा और फेंकने से मना किया मैं चाहता था कि झील मुझे मना करें मगर ऐसा हुआ नहीं, आखिर उसको मेरा बोलना इतना बुरा लगा कि वो खुद मना नहीं कर सकती या मेरी ही भाषा में मुझे डांट दे, उसके पास मौका अच्छा था पर वो चुप थी सिर्फ़ चुप! उसकी चुप्पी मेरी बेचैनी को और बड़ा रही थी, वो अपने भाई के साथ जा चुकी थी मेरी बेचैनी को बड़ाकर,और मैं बस यही सोच रहा कि वो बोली क्यूँ नहीं!विस्तृत आज विस्तृत नहीं बल्कि मजनुओं की श्रेणी में आ चुका था,याद आया मुझे अपनी कॉलेज की जिंदगी जिसमें मैंने अपने दोस्तों को मजनू बनते देखा रात रात को जागते देखा, सिर्फ़ और सिर्फ़ लैलाओं की बात ही कहते देखा, मैं उनकी इस भावना से पहले जुड़ा ज़रूर था मगर आभास अब हो रहा है वो भी झील के कारण, मैं शांत झील की बात नहीं कर रहा हूं मैं तो उस झील नाम की लड़की की बात कर रहा हूं, जिसको देखकर मेरे कदम ठहर जाते है और अपनेआप उसके करीब चले जाते है, क्या मैं जितना सोचता हूँ वो भी सोचती होगी या सिर्फ़ पत्थर ही फेंकती रहती है, मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं मिलूंगा और जब तक वो बोलेगी नहीं तब तक बोलता रहूंगा आखिर वजह इतनी भी बड़ी नहीं कि वो बात ना कर सके।
रोज़ की तरह आफिस से झील की तरफ देखा कि आज झील और उसका भाई खड़े फुटबॉल खेल रहे थे पहली बार उसको यूँ मुस्कुराते देखा मेरे दिल में घंटिया बजने लगी वाह मैडम पत्थर फेंकने के अलावा ये भी करती है, दोनों एक दूसरे में इतना बिज़ी कि उन्हें होश ही नहीं कि कोई तीसरा भी यहां है, भाई की नज़र मेरी तरफ गई और उसने हल्की सी मुस्कान पास की तो मैंने भी बिना दिमाग लगाए उसको मुस्कुराकर जवाब भी दे दिया, और इशारे में पूछा कि मैं भी फुटबॉल खेल सकता हूँ, भाई की हां ने पाकर तो मैं अंदर ही अंदर गद-गद हो गया और झील से बात करने का मौका भी मिल गया मगर वो बस मुस्कुराती हम दोनों चि़यरअप करते पर वो  ताली बजाती बस, थोड़ी देर में फुटबॉल दूर जाकर गिरी मैं देखता हूँ कि झील कुछ बोली नहीं बस मुझे देखा और अपने भाई को इशारा करने लगा, भाई मेरे पास आया और बोला कि आप यहां दीदी के लिए आते है ना रोज़ मैं देखने लगा और चुप हो गया वो कंडीशन बड़ी ही अजीब थी जिसमें झूठ बोलना भी बेकार लगा इसलिए मैंने चुप रहना बेहतर समझा, मैंने झील को देखा, वो पास आई और भाई को इशारा किया मुझे उसके इशारों से एक बात समझ आ चुकी थी कि झील सिर्फ़ इशारों से ही अपनी भावनाएँ और बातें बता सकती थी लेकिन वो बोल नहीं सकती थी, मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और मैंने झील से कहा कि झील मुझे तुम मेरी शांत झील की तरह लगती  है जो चिलचिलाती बिल्कुल नहीं बल्कि अपनी गर्माहट से मुझे भर देती हो।
आज दो झील एक साथ खड़ी है एक मेरी प्रेमिका और एक मेरी होने वाली जीवनसंगिनी, मैंने बिना वक्त जाया किए कह दिया कि क्या तुम इस मशीन के साथ अपना जीवन बिताना पसंद करोगी?
झील की आँखों में चमक थी जिससे समझ आ रहा था कि वो भी मेरा साथ पसंद कर रही है।
सच में गालिब की वो लाइन अब बहुत सही लगती है कि इश्क ने मुझे भी निकम्मा बना दिया झील के प्यार में!
विभा परमार

2 comments:

  1. Nicely written, well articulated and sorry to comment in english as I dont know how to type in Hindi here....

    ReplyDelete